बिहार सरकार द्वारा कोविड संसाधनों के प्रबंधन की नयी पहल
अस्पतालों में कोविड बेड की जानकारी पोर्टल द्वारा उपलब्ध
बिहार सरकार ने राज्य स्वास्थ्य सेवा समिति के द्वारा बिभिन्न ज़िलों के अस्पतालों में कोविड बेड की उपलब्धता की जानकारीअपने वेव पोर्टल द्वारा उपलब्ध कराना शुरू किया है। ज़रूरतमंद व्यक्ति बिभाग के पोर्टल पर जाकर निम्न लिंक द्वारा ज़रूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
https://covid19health.bihar.gov.in/DailyDashboard/BedsOccupied