हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही
05-05-2021, DNV Desk
चम्बा (हिमाचल) और चमोली (उत्तराखंड ) से बादळ फटने की ख़बरें
जहां एक ओर हिमाचल प्रदेश के चम्बा से बादल फटने की ख़बरें आ रही है , वही दूसरी ओर उत्तराखंड में भी बादल फटने की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्बा ज़िले के मेहला ब्लॉक में 3 मई की रात को बादल फटने से हुई भारी वर्षा से भारी मात्रा में मालवा घरों में जमा हो गया और अनेक गाड़ियां भी मालवों में दब गयी। इलाके की कई घरों और सडकों को भी नुकसान पहुंचा है। चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग के भी नुकसान की ख़बरें मिल रही है, यद्यपि किसी के हताहत होने की अब तक खबर नहीं है।
उधर उत्तराखंड के चमोली ज़िले से भी 4 मई को बादल फटने व् बड़े पैमाने पर नुकसान की ख़बरें मिल रही है. यहां घाट ब्लॉक के बैंड बाज़ार में भारी मात्रा में मालवा घरों और सडकों पर फ़ैल गया और अफरातफरी की स्थिति बन गयी.
प्रशासन द्वारा दोनों जगहों पर राहत के कार्य ज़ारी हैं।